Tuesday, June 18, 2024
Home » मुख्य समाचार » श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा निकाली गई बाबा खाटू श्याम की पालकी

श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा निकाली गई बाबा खाटू श्याम की पालकी

फिरोजाबाद। मंगलवार को नगर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा गाजेबाजे के साथ बाबा खाटू श्याम की पालकी यात्रा निकाली गई। वहीं, रात को रामनगर बीआर मिलन वाटिका में भजन संध्या हुई। जिसमें आए गायकों ने समा बांध दिया।
दोपहर 12 बजे छोटा चौराहा स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर से पालकी यात्रा शुरु हुई। सबसे आगे चल रहे बैंडबाजे बाबा खाटू श्याम के भजन गाते हुए चल रहे थे। उनके पीछे भक्त नृत्य करते हुए आगे बढ़ रहे थे। सबसे पीछे फूलों से सजी पालकी को भक्त अपने कंधों पर रखकर चल रहे थे। वहीं कुछ भक्त सुरक्षा घेरा बनाए हुए थे। यात्रा घंटाघर चौराहा, लोहा मंडी, पैमेश्वर गेट होती हुई रामनगर बीआर मिलन वाटिका में पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान भक्तों ने जयकारों के साथ जगह-जगह पुष्पवर्षा और इत्र वर्षा कर स्वागत किया। वहीं रात को भजन संध्या हुई। जिसमें भजन गायक पवन संसार, विशाल शैली, प्रिया प्राची ठाकुर ने एक से बढ़कर एक भजन गाकर समा बांध दिया। मौके पर सोनू बघेल, दीपक कुशवाह, सागर गुप्ता, विनोद पंडित, उमेश राठौर, अभिषेक राठौर आदि उपस्थित रहे।